Torque
Wrench एक special Tool है जो सामान्यतः Socket Wrench के रूप में देखने को मिलता हैं। जिसका अपना एक internal mechanism होता है और जिसका प्रयोग bolts
को
predetermined Torque value से Tight करने के लिए किया जाता है ।
A torque wrench is a special tool used to apply specific predetermined torque value to a fastener such as a nut or bolt. It is usually in the form of a socket wrench with special internal mechanisms.
Torque Wrench का इतिहास
वैसे तो Torque wrench का प्रयोग 20वीं शताब्दी के पहले से होता रहा हैं। परंतु इसके पहला patent, Chicago के John H. Sharp द्वारा सन 1931 में किया गया था।
बाद में सन 1935 में, Conrad Bahr and George Pfefferle ने adjustable ratcheting torque wrench का patent fill किया था। यह Torque Wrench एक "Click" Sound produce करता था जिससे सही Torque apply या complete होने का Feedback मिलता था । Click sound सुनते ही operator Torque Wrench को Operate करना बंद कर देता था। और Nut-Bolt over tightening से बच जाता था। आधुनिक Torque Wrench इसी का upgraded version हैं।
श्रीमान कोनार्ड बह्र New York City के water Department में कार्यरत थे।
Torque Wrench के लाभ (Advantage of Torque Wrench)
Torque wrench से किसी भी fasteners को उसके predetermined torque value से tight किया जा सकता है।
इसके प्रयोग से Nut या bolt के over tightening या under tightening की संभावना खत्म हो जाता है।परिणाम स्वरूप fasteners और assembly का life बढ़ जाता है। जिससे भविष्य में होने वाली हानि से बचा जा सकता है।
Torque wrench को use करने के लिए इसे हाथ से ही preset किया जा सकता है। इसके presetting के लिए अन्य किसी मशीन या टूल की जरूरत नही पड़ती है, जो इसके प्रयोग को आसान बनाता है।
इसका simple construction और design इसे और portable बनाता है।
Torque क्या हैं ?
Torque एक twisting या turning force अथवा बल है जो किसी निश्चित बिंदु के (fixed point) चारो तरफ एक निश्चित दूरी के साथ apply होता है। इसे सामन्यतः pound per foot (lb.ft) या newton per meter में measure किया जाता है।
दूसरे शब्दों में, Torque किसी निश्चित point पर apply होने वाले force और perpendicular distance का product या गुणनफल है।
Torque का Unit
Torque को metric
system और British system में अलग अलग units में measure किया जाता हैं। जैसे metric system में Torque को Kg.cm,
kg.m, N.m में measure किया जाता है।
लिखने के लिए चाहे आप Kg.cm लिखो या kgcm इनका meaning same ही होता है।
British system में torque को pound-foot (lb-ft), pound-inch (lbf-in) में measure किया जाता है।
इस unit को निम्न प्रकार से भी जाना जाता है……..
जैसे :- pound force inch, lb-in, lb in, pound inch, inch pound, in-lbf, in lb.
चाहे इन्हें लिखा किसी भी तरीके से जाए इनका भी मतलब एक ही होता है।
आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं....
मान लीजिए, किसी nut को tight करने के लिए हमने nut को spanner से 10 सेंटीमीटर की दूरी से पकड़ा हुआ है और इस पर 2 kg का force apply किया हुआ है तो इस स्थिति में इस nut पर लगाया गया twisting force या torque होगा 10 cm × 2 kg = 20 kg-cm.
अगर यहाँ पर spanner का length 10 cm से बढ़ाकर 20 cm कर दे तो लगने वाला torque बढ़ कर 20 cm × 2 kg = 40 kg-cm हो जाएगा।
इससे यह साबित होता है कि spanner के length में changes होने से twisting force change हो जाता है।
Torque का Symbol
आमतौर पर Torque का symbol "𝞃" होता है। वास्तव में यह एक ग्रीक letter है जिसका उच्चारण "tau" होता है। जब टार्क को moment कहा जाता है तब इसे "M" से denote किया जाता है।
Types of Torque wrench
Torque wrench मुख्यतः 4 प्रकार के होते है। सभी के अपने फायदे और नुकसान है। अपने डिज़ाइन और प्रयोग के आधार पर इनकी उपयोगिता सिद्ध होती है।
Torque wrench के मुख्य चारों प्रकार निम्नलिखित है.
- Click type
- Beam type
- Digital type
- Slip type
1. Click type torque wrench
Click type torque wrench सबसे लोकप्रिय torque wrench है। इसे click type torque wrench इस लिए कहते है कि जब इसे preset करके इससे torque दिया जाता है तब desire torque level पर पहुँचते ही यह एक "क्लिक" साउंड produce करता है जिस से पता चलता है कि Torque wrench द्वारा पर्याप्त torque लगाया जा चुका है। इसका यही mechanism इसे अविश्वसनीय रूप से इसे उपयोगी बनाता है।
इस टार्क रिंच में एक बात का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। इस torque wrench से over tightening को रोका नही जा सकता है। अगर operator Click sound produce होने के बाद भी इसे लगातार rotate करते रहे तो यह nut को Over tight कर देता है। इसलिए operator को यह चाहिए कि जैसे ही torque wrench click sound produce कर दें wrench को rotate करना छोड़ दें।2. Beam Type Torque Wrench-
Beam Type Torque Wrench में एक long beam इसके driver end side जुड़ा होता है। तथा beam का दूसरा सिरा एक pointer के रूप में, Handle grip साइड में बने स्केल पर deflect होता है। जब torque wrench से टार्क apply किया जाता है तब इसका pointer scale पर deflect होकर टार्क वैल्यू को प्रदर्शित करता है।
Beam Style torque Wrench का डिज़ाइन बहुत ही सरल (simple) होता है। यह बहुत ही सटीक (accurate) रीडिंग देता है। इसका maintenance बहुत ही आसान है और कम खर्च वाला है। लंबे उपयोग के बाद भी इसका calibration out नही होता है। इन्हीं विशेषताओं की वजह से इसका उपयोग सामान्य तौर पर अन्य टूल्स को calibrate करने के लिए किया जाता है।
Unfortunately, beginners के लिए इसके reading को पढ़ना , Click type torque wrench की तुलना में कठिन हो सकता है। इसके next version में reading scale की जगह dial gauge style indicator का प्रयोग किया गया है। जिससे इसका रीडिंग को आसान बनाता है।अपने सटीक रीडिंग की वजह से इसकी उपयोगिता को नकारा नही जा सकता है।
3. Digital type torque wrench
Digital type torque wrench में torque का setting digitally किया जाता हैं। यह efficiency के accurate reading देने में सक्षम है। इस प्रकार के टार्क रिंच में आपको multiple option मिलते है जिसके परिणामस्वरूप multiple torque value को preset किया जा सकता है अथवा यह multiple uses के लिए torque सेटिंग को retain कर सकता है।जब इससे torque लगाया जाता है तब desired torque value या preset torque value पर पहुँचते ही यह Buzz, beep, vibration और light इत्यादि के रूप में notify करता है। इसका notification system इतना prudent होता है कि ओवर torqueing का chance बिल्कुल न के बराबर होता है। इसका calibration बहुत ही आसान है। digital होने के कारण इसे बहुत ही आसानी से reset किया जा सकता है और error होने की स्थिति में रीडिंग एक्यूरेसी को पुनः प्राप्त किया जा सकता है।
4. Slip type torque wrench
Slip type torque wrench का भी structure और mechanism बहुत ही simple होता है। इसको कुछ इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि preset torque value को प्राप्त करते ही यह slip करने लगता है। इसलिए इसे slip type टार्क रिंच कहा जाता है। इस torque wrench की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस से over torque का risk eliminate हो जाता है।
इसके head पर लगा teeth dictate करता है कि किस torque value पर इसका slip point slip करने लगेगा।
Parts of Torque Wrench (Torque wrench के प्रमुख भाग है।)
- Drive
- Reading Scale
- Handle Grip
- Setting Screw/Handle
Slip type torque wrench का भी structure और mechanism बहुत ही simple होता है। इसको कुछ इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि preset torque value को प्राप्त करते ही यह slip करने लगता है। इसलिए इसे slip type टार्क रिंच कहा जाता है। इस torque wrench की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस से over torque का risk eliminate हो जाता है।
इसके head पर लगा teeth dictate करता है कि किस torque value पर इसका slip point slip करने लगेगा।
Main arts of Torque Wrench (टार्क रिंच के प्रमुख भाग)
Torque wrench के प्रमुख भाग है।- Drive
- Reading Scale
- Handle Grip
- Setting Screw/Handle
निष्कर्ष :- अभी आपने टार्क रिंच के बारे में जान। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपना कमेंट कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे।
No comments:
Post a Comment
Please don't enter any spam link in the comment box.