Automobile Text

A Hindi Blog for basic of Automobile Engineering, Tools, Automobile Product's Technical information & Latest Auto Industries News.

Wednesday 3 June 2020

How to Use a Torque Wrench || Torque Wrench का प्रयोग कैसे करें ?

Torque Wrench 

एक ऐसा special tools है जिसको प्रयोग से पहले Preset या adjust करने के किसी भी अन्य tools की आवश्यकता नही होती है। specially click type torque wrench के case में इसके Handle grip के end पर लगे setting screw या Tightener को हाथ से ही घूमा कर adjust किया जा सकता है। फिर Socket लगाकर nut, bolt या fasteners को clockwise direction में rotate कर tight किया जा सकता है।


www.automobiletext.com


Torque wrench के सभी प्रकार में Click type torque wrench का प्रयोग Automotive industries में प्रमुखता से किया जाता है। इसके सभी प्रमुख भागों को समझते हुए अभी हम इसके use करने की विधि को विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे।

Torque Wrench के मुख्य भाग

Click type torque wrench के मुख्यतः 4 भाग होते है। Driver , Reading scale, Handle grip और, setting screw अथवा Tightener.

www.automobiletext.com

Driver 

Driver Torque Wrench का वह भाग होता है जहाँ पर Socket को लगाया जाता है। Driver में दोनों तरफ से socket को लगाया जा सकता है। एक तरफ से driver को push कर के दूसरी तरफ से socket को लगा सकते है। ऐसा बारी बारी से दोनों तरफ से फिट किया जा सकता है। इस प्रकार driver detachable होता है और खराब होने की स्थिति में इसे बदला भी जा सकता है। यह torque wrench के साथ spring loaded boll के साथ fixed रहता है।

www.automobiletext.com

परंतु यह जरूरी नही कि सभी torque wrench में एक जैसा ही डिज़ाइन हो। किसी-किसी torque wrench में Head के ऊपर एक key lock दिया होता है जिसके चयन करने पर Torque wrench को Clock-wise या anti-clock wise घुमाने (rotate) के लिए Set किया जाता है।
Driver size के अनुसार भी torque wrench को वर्गीकृत किया जाता है। Torque wrench drivers के कुछ प्रमुख साइज इस प्रकार है।
¼" Drive, ⅜" Drive " ½" Drive और 1" Drive.
आगे हम जिस Torque wrench का torque को preset करने वाले है, वह ½" drive वाला एक torque wrench है। Automotive workshop में सामान्यतः इसी driver size के torque wrench का प्रयोग किया जाता है।


Torque wrench preset या Adjust करना क्या है ?

किसी desire torque value को apply करने से पहले torque wrench को उस torque value पर set करना torque wrench को preset या adjust करना कहते है।


www.automobiletext.com

Reading scale 

Reading Scale Torque wrench का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। यह वही भाग है जो यह निश्चित करता है कि torque wrench का torque value range क्या है और यह maximum और minimum कितने Value तक का torque apply कर सकता है। scale पर दिए गए रीडिंग को पढ़ते हुए operator , desire torque value को preset करता है। 

www.automobiletext.com

Grip 


Grip से पकड़कर torque wrench से, किसी nut या bolt को torque दिया जाता है। Grip का design ऐसा होता है कि torque लगाते समय इसे operator को पकड़ने में आसानी हो तथा पकड़ने में comfort रहे।

www.automobiletext.com

Setting Screw या Tightener 


Operator को torque preset करने में अहम भूमिका निभाता है। इसे Clockwise या Anticlockwise घूमा कर वांछित Torque Value को सेट किया जाता है। जब setting screw को Clock wise direction में rotate करते है तब torque wrench का slider, स्केल पर minimum से maximum की तरफ travel करने लगता है और torque wrench का length कम होने लगता है। इसके विपरीत, जब setting screw को anti clock wise direction में rotate करते है तब slider, max से min की तरफ travel करने लगता है और torque wrench का length बढ़ने लगता है। 
बहुत से torque wrench में screw की जगह Nob या एक small handle भी देखने को मिलता है। यह Torque wrench के Make और इसके design पर निर्भर करता है। परंतु यह सच है कि, Click style torque wrench में Tightener किसी न किसी रूप में उपलब्ध अवश्य रहेगा।


Torque Wrench को Preset कैसे करें।


Torque wrench को preset करने से पहले हमें उस torque wrench के बारे में, कुछ आवश्यक बातों की जानकारी होनी जरूरी है। जैसे -
  • Torque wrench का Torque value range क्या है। यानी torque wrench न्यूनतम (Minimum) और अधिकतम (Maximum) कितने Torque value तक का torque deliver कर सकता है।
  • Torque wrench के scale पर reading किस किस Unit में दिए गए है ?

  • ऊपर के ये दोनों information टार्क रिंच पर निर्माता द्वारा दिए गए होते है। अगर ऐसा कुछ नही दिया गया हो तो Tightener को rotate कर torque wrench को minimum reading level पर लाए। और scale को देख कर torque range को समझ लें। और साथ ही साथ scale को घूमा कर दिए गए units का भी पता लगाया  जा सकता है।

  • Torque wrench के head पर दिए गए arrow mark को देखकर अच्छी तरह समझ लें कि टार्क लगाते समय torque wrench को किस direction में rotate करना है।
Torque wrench को हमेशा arrow mark की दिशा में ही rotate करना है। कभी भी arrow mark की उल्टी दिशा में rotate न करें। ऐसा करके Torque wrench में होने वाली ख़राबी से बचा जा सकता है।

www.automobiletext.com

  • यह सुनिश्चित कर लें कि जिस nut bolt या screw को torque लगाना है उसका torque value क्या है और वह किस यूनिट में है ?
किसी भी nut bolt या screw का torque value उस मशीन का निर्माता निर्धारित करता है। और इस बात की जानकारी हमें उस निर्माता से या उस मशीन के Operator manual, User manual, Owners manual या Service workshop manual से मिल सकता है।
उपरोक्त बातों को समझने के बाद सबसे important काम है torque wrench के scale को पढ़ना है। आइए इसे step by step समझते हैं।

Click type Torque wrench के Scale को कैसे पढ़ें।


STEP - 1

सबसे पहले setting screw को घूमा कर Slider को reading scale के minimum level पर लाएं। इस समय आपको scale पर दी गई पूरी reading दिखने लगेगी। जैसे नीचे दिए गए image में full scale reading दिख रहा है।

www.automobiletext.com

अब मान लीजिए कि हमें Kgf.m unit के अनुसार 4 Kgf.m का torque value preset करना है। तो scale को Kgf.m unit की तरफ से पढ़ना शुरू करें।
अब ध्यान दें कि Scale पर minimum reading 1 Kgf.m का है और maximum 7 Kgf.m का । और पूरी scale कुछ छोटी और कुछ बड़ी lines के साथ divided है। इन lines को division lines कहते है।
प्रत्येक division line का एक specific value होता है। बड़ी लाइन्स पर तो 1, 3, 5 और 7 Kgf.m लिखा है जिसे देखकर बड़ी division lines के torque value को जाना जा सकता है परंतु छोटी लाइन्स के साथ ऐसा नही है।

www.automobiletext.com


How to Calculate the Torque Value of Division of Lines of Torque Wrench ? 

अब इन division lines का value कैसे निकले ?
यहां आप ध्यान दे तो पाएंगे कि पहली बड़ी लाइन की रीडिंग 1 Kgf.m है तथा दूसरी बड़ी लाइन 3 Kgf.m और इनके बीच 10 division lines है। वास्तव में, सभी दो पड़ोसी बड़ी division line के बीच बराबर संख्या (10) में ही division lines है।



Note-: Division lines count करने के लिए counting पहली बड़ी लाइन यानी 1kgm वाली लाइन को छोड़कर, शुरू करें और दूसरी बड़ी लाइन यानी 3Kgfm तक के लाइन को शामिल करें। अगर आप दोनों लाइन को शामिल करेंगे तो number of division lines, 11 आएगा।


इसके बाद प्रत्येक छोटी division lines का value निकालने के लिए आप यह फार्मूला apply कर सकते है।
= (2nd Reading line - First Reading line)/ No. Of lines between 1st & 2nd line
इस प्रकार,
=(3Kgfm - 1Kgfm)/10 = 2Kgfm/10= 0.200 kgfm
इसका मतलब यह हुआ कि स्वतंत्र रूप से , प्रत्येक division line का torque value इस torque wrench के लिए 0.200 Kgfm का है। इस प्रकार पहली छोटी division line पर अगर torque value सेट की जाए तो 1.2 Kgfm का torque सेट हो जाएगा। 
इसी तरह आगे बढ़ते जाए तो दूसरी छोटी लाइन 1.4 Kgfm का, तीसरी 1.6 Kgfm का torque value प्रदर्शित करेगा।


STEP - 2

अब setting screw को बाहर निकाले और Clock wise direction में rotate करें। और slider को observe करते रहें। slider जैसे जैसे division lines को Cover करता जायेगा हम अपने desire torque value (4Kgfm) की तरफ बढ़ते जाएंगे। जैसे ही slider 4Kgfm के division line को touch कर जाए setting screw को घूमाना बंद कर दें।

www.automobiletext.com

अगर slider 4Kgfm के division line को cross कर जाए तो setting screw को anticlockwise rotate करके marked division line तक ला सकते है।


STEP - 3

Tightener या Setting Screw को lock कर दें।

www.automobiletext.com

STEP - 4

Nut के dimension के अनुसार Socket लगा लें। आवश्यकता अनुसार extension का प्रयोग किया जा सकता है। अब हमारा torque wrench, 4Kgfm के Torque Value के साथ Preset/Adjust हो चुका है।

टार्क रिंच को टार्क देने के लिए कैसे पकड़े ?


Torque wrench को कुछ इस तरह से पकड़े कि हथेली का end portion और handle grip का end बिल्कुल बराबर हो। Torque wrench को handle grip से आगे या पीछे ना पकड़े। आगे या पीछे पकड़ने से perpendicular distance change हो जाता है जिससे torque value change हो सकता है। नीचे दिए गए चित्र को देखकर इसे समझा जा सकता है।
www.automobiletext.com

Torque लगाते समय torque wrench के grip को एक हाथ से पकड़े तथा दूसरे हाथ से Torque Wrench के Head को ताकि balance बनाया जा सके। 
अब torque wrench को smoothly rotate करें जैसे ही आपको "Click" sound सुनाई दे torque wrench को rotate करना बंद कर दें। Torque wrench को झटके के साथ कभी rotate न करें।
Nut पर हमेशा diagonally torque apply करें।

Do & Don'ts for Torque Wrench

  1. Torque wrench को कभी भी किसी nut या bolt को खोलने के लिए प्रयोग न करें।
  2. Rusted (जंग लगे) nut bolt पर torque apply न करें।
  3. Dirty और rusty nuts या bolts को खोलने से पहले clean करें।
  4. Torque wrench के साथ कभी कोई extension rod या pipe वगैरह इस्तेमाल न करें जिस से कि उसका perpendicular distance change हो जायें।
  5. Torque wrench को समय समय पर lubricated अवश्य करें।
  6. कभी भी torque wrench को preset या loaded condition में store न करें।
  7. Store करने से पहले या use करने के बाद torque wrench को उसके minimum torque value reading पर set करके ही store करें।
  8. समय समय पर torque wrench का calibration निश्चित रूप से कराएं।

ऐसी अवधरणा है कि सामान्यतः  एक torque wrench को प्रत्येक 6 महीने अथवा 40000 से 50000 click के बाद एक बार calibration करना आवश्यक है। इस से wrench का accuracy maintain रहता है। परंतु Calibration cycle torque wrench के रख-रखाव और बहुत अन्य सारी बातों पर भी निर्भर करता है।

निष्कर्ष (Conclusion) :- 


इस प्रकार आपने यह जाना कि टार्क रिंच क्या होता है ? टार्क रिंच कितने प्रकार का होता है ? टार्क रिंच का रीडिंग कैसे पढ़ते है ? टार्क रिंच के साथ क्या करें तथा क्या ना करें। आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं।  साइट पर विजिट करने और पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  

No comments:

Post a Comment

Please don't enter any spam link in the comment box.